श्रीलंका ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल 'बेच' दिया था: पूर्व श्रीलंकाई खेल मंत्री का चौंकाने वाला आरोप

World Cup 2011: श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने दावा किया है कि श्रीलंका की टीम ने 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल भारत को बेच दिया था और वह जानबूझकर हारा

By भाषा | Updated: June 18, 2020 17:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देमैंने महसूस किया कि वह मैच (2011 वर्ल्ड कप फाइनल) फिक्स था: श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदामैं आपसे कह रहा हूं कि हमने 2011 विश्व कप बेच दिया था: महिंदानंदा

नई दिल्ली:  श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने आरोप लगाया है कि उनके देश ने 2011 विश्व कप फाइनल भारत को ‘बेच’ दिया था। इस दावे को हालांकि बकवास करार देते हुए पूर्व क्रिकेट कप्तान महेला जयवर्धने ने सबूत मांगे हैं। स्थानीय टीवी चैनल ‘सिरासा’ को दिए साक्षात्कार में अलुथगामगे ने कहा कि कहा कि फाइनल फिक्स था। भारत ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर (97) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (91) की पारियों की बदौलत जीत दर्ज की थी।

श्रीलंका के तत्कालीन खेल मंत्री अलुथगामगे ने कहा, ‘‘आज मैं आपसे कह रहा हूं कि हमने 2011 विश्व कप बेच दिया था, जब मैं खेल मंत्री था तब भी मैंने ऐसा कहा था।’’ पांच अगस्त को होने वाले चुनाव तक कामकाज देख रही मौजूदा कार्यवाहक सरकार में विद्युत राज्य मंत्री अलुथगामगे ने कहा, ‘‘एक देश के रूप में मैं यह घोषणा नहीं करना चाहता था। मुझे याद नहीं कि वह 2011 था या 2012, लेकिन हमें वह मैच जीतना चाहिए था।’’

2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स था: श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिम्मेदारी के साथ आपको कह रहा हूं कि मैंने महसूस किया कि वह मैच फिक्स था। मैं इस पर बहस कर सकता हूं, मुझे पता है कि लोग इसे लेकर चिंतित हैं।’’ उस मैच में शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान जयवर्धने ने हालांकि इन आरोपों को बकवास करार दिया है।

उन्होंने ट्वीट में पूछा, ‘‘क्या चुनाव होने वाले हैं?.... जो सर्कस शुरू हुआ है वह पसंद आया... नाम और सबूत?’’ अलुथगामगे ने कहा कि उनका नजरिया है कि नतीजे को फिक्स करने में खिलाड़ी नहीं बल्कि कुछ पक्ष शामिल थे। अलुथगामगे ने इससे पहले भी संकेत दिए थे कि वह मैच फिक्स था।

अलुथगामगे और तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल में आमंत्रित किए गए थे। श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे अर्जुन रणतुंगा ने भी 2011 विश्व कप फाइनल के फिक्स होने के आरोपों की जांच की मांग की थी। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपश्रीलंका क्रिकेट टीमभारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या