IPL 2020: 1 से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा महिला आईपीएल, सौरव गांगुली ने की पुष्टि

Women's IPL: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की है कि महिला आईपीएल का आयोजन 1 से 10 नवंबर के बीच यूएई में किया जाएगा, उसके पहले लगेगा कैंप भी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 02, 2020 1:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देसौरव गांगुली ने महिला आईपीएल के 1 से 10 नवंबर तक यूएई में आयोजन की पुष्टि की हैमहिला आईपीएल से पहले भारतीय महिला क्रिकेटरों के एक कैंफ का भी आयोजन होगा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि महिला आईपीएल या चैलेंजर सीरीज बोर्ड की योजनाओं का हिस्सा है। उनके इस बयान से महिला आईपीएल को लेकर जारी अनिश्चतताओँ का अंत हो गया।

भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से आईपीएल 2020 19 सितंबर से 8 नंवबर तक यूएई में खेला जाएगा। गांगुली के मुताबिक, महिला आईपीएल भी इसी कार्यक्रम में फिट किया जाएगा। 

सौरव गांगुली ने की महिला आईपीएल के आयोजन की पुष्टि

गांगुली ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले पीटीआई से कहा, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि महिला आईपीएल योजना का हिस्सा है, हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए भी योजना है।'

कूलिंग ऑफ पीरियड को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन एक और वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर साल की तरह ही इस बार भी महिला चैलेंजर आईपीएल के आखिरी चरण में होगा। 

महिला आईपीएल के 1 से 10 नवंबर के बीच आयोजित होने की उम्मीद

रिपोर्ट के मुताबिक, इस अधिकारी ने कहा, 'महिला चैलेंजर सीरीज 1-10 नवंबर के बीच होने की संभावना है और उससे पहले कैंप भी आयोजित हो सकता है।' गांगुली ने ये भी कहा कि केंद्रीय अनुबंधित महिला खिलाड़ियों का एक कैंप भी लगेगा जिसमें देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति की वजह से विलंब हो गया है।

उन्होंने कहा, 'हम अपने किसी भी खिलाड़ी की सेहत को खतरे में नहीं डाल सकते थे-फिर चाहे वह पुरुष हो या महिला खिलाड़ी। ये खतरनाक हो सकता था।' गांगुली ने कहा, एनसीए भी कोविड-19 की वजह से बंद है। लेकिन हमारे पास योजना है और हम महिला खिलाड़ियों के लिए भी कैंप लगाएंगे। मैं आपको बता सकता हूं।'

बीसीसीआई महिला टीम के लिए कार्यक्रम तैयार कर रहा है, जिसमें उसे अगले साल न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो सीमित ओवरों की सीरीज के आयोजन की संभावना है।

टॅग्स :आईपीएल 2020हरमनप्रीत कौरसौरव गांगुलीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या