महिला बंगाल प्रो टी20 लीगः कोलकाता टाइगर्स दूसरी बार चैंपियन, सोबिस्को स्मैशर्स मालदा’ को 16 रन से हराया

Women's Bengal Pro T20 League: बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर ‘सोबिस्को स्मैशर्स मालदा’ को 16 रन से हराकर  महिला बंगाल प्रो टी20 लीग का अपना दूसरा खिताब जीता।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2025 21:44 IST

Open in App
ठळक मुद्देटीम ने 5.2 ओवर में 22 रन पर चार विकेट गंवा दिया था।मालदा के लिए जेनी प्रवीण ने सात रन देकर तीन विकेट चटकाये। रिया महतो और झुमिया खातुन को एक-एक सफलता मिली।

Women's Bengal Pro T20 League: कप्तान मीता पॉल के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से ‘लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स’ ने शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर ‘सोबिस्को स्मैशर्स मालदा’ को 16 रन से हराकर  महिला बंगाल प्रो टी20 लीग का अपना दूसरा खिताब जीता।

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाली मीतर ने बल्ले से 51 रन का योगदान देने के बाद गेंदबाजी में कमाल करते हुए 12 रन देकर दो विकेट चटकाये। गत चैंपियन कोलकाता टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मीता की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 19.5 ओवर में 104 रन पर आउट हो गयी।

मालदा के लिए जेनी प्रवीण ने सात रन देकर तीन विकेट चटकाये। अरुण बर्मन को दो जबकि रिया महतो और झुमिया खातुन को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए ‘सोबिस्को स्मैशर्स मालदा’ की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 5.2 ओवर में 22 रन पर चार विकेट गंवा दिया था।

बारिश के कारण इसके आगे का खेल संभव नहीं हुआ। डकवर्थ लुइस पद्धति से टीम इस समय कोलकाता टाइगर्स से 16 रन पीछे थी। कोलकाता की टीम के लिए मीता के अलावा प्रतिवा मांडी ने 10 रन देकर दो विकेट लिये। 

टॅग्स :कोलकातापश्चिम बंगालटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या