T20 में ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं मिताली राज, 6 क्रिकेटर पहले कर चुकी हैं ऐसा

Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Updated: June 7, 2018 18:49 IST

Open in App

भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर मिताली राज ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली और दुनिया की सातवीं महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली राज ने श्रीलंका के खिलाफ 23 रनों की पारी खेलते हुए टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की इस जीत में मिताली राज ने अहम योगदान दिया। उन्होंने स्मृति मंधाना (12) के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी और 23 रनों की पारी खेली। मिताली ने 33 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया।

भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान 107 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 7 गेंद शेष रहते ही 110 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। (यह भी पढ़ें: महिला एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर टीम)

टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे करने वाली खिलाड़ी

कार्लोस एडवर्ड्स (इंग्लैंड) - 2605स्टाफिन टेलर (वेस्ट इंडीज) - 2528सूजी बैट्स (न्यूजीलैंड) - 2515मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 2105सारा टेलर (इंग्लैंड) - 2091डीनड्रॉ डॉटिन (वेस्टइंडीज) - 2039मिताली राज (भारत) - 2015

मिताली राज का टी-20 करियर

मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 74 मैचों में 71 पारियां खेली हैं। मिताली ने 14 हाफ सेंचुरी लगाईं हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 76 रन है। मिताली के बाद भारत की ओर से टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 79 मैचों (70 पारियों) में 1467 रन बनाए हैं।

टॅग्स :मिताली राजबीसीसीआईआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या