Highlights विमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी में मुंबई की महिला टीम ने किया नागालैंड के खिलाफ कारनामामुंबई की टीम ने पहले नागालैंड को 17 पर ऑलआउट किया और फिर 10 विकेट से मैच जीतानागालैंड की ओर से सरीबा ने सबसे अधिक 9 रन बनाए, छह बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके
मुंबई की महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को इतिहास रच दिया। विमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी में मुंबई ने केवल 4 गेंदों में नागालैंड की टीम को मात दे दी। नागालैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
हालांकि, नागालैंड की पूरी टीम 17.4 ओवर में केवल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जवाब में मुंबई ने ये लक्ष्य आसानी से 4 गेंदों में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। तीन चौके, एक छक्का और एक नो बॉल की बदौलत मुंबई ने ये आसान जीत दर्ज की।
मुंबई की ओर से सयाली साटघारे ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8.4 ओवरों में 7 रन देकर पांच विकेट झटके। नागालैंड की ओर से सरीबा ने सबसे अधिक 9 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।
विमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट में मुंबई की ये पहली जीत है। मुंबई टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रही थी। टीम अपने ग्रुप में प्वाइंट टेबल में अभी पांचवें स्थान पर है।
विमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी के मैच 11 मार्च को शुरू हुए थे। इसी के साथ कोविड संकट के बीच घरेलू महिला क्रिकेट की भी शुरुआत हुई। इससे पहले भारतीय महिला टीम भी इसी महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से मैदान पर उतरी थी।
गौरतलब है कि क्रिकेट के खेल में ऐसी मैच पहले भी देखने को मिले हैं। साल 2019 में ही माली की महिला टीम ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में रवांडा को 6 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं, पिछले साल दिसंबर में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी।