सहवाग ने इस खास अंदाज में दी राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई, देखें किसने किस तरह किया बर्थडे विश

राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 164 टेस्ट मैचों, 344 वनडे और एक टी20 मैच खेले हैं।

By सुमित राय | Updated: January 11, 2020 11:55 IST2020-01-11T11:55:12+5:302020-01-11T11:55:12+5:30

Wishes pour in on Rahul Dravid’s 47th birthday | सहवाग ने इस खास अंदाज में दी राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई, देखें किसने किस तरह किया बर्थडे विश

राहुल द्रविड़ 47 साल के हो गए हैं।

Highlightsराहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था।द्रविड़ को आमतौर पर 'द वॉल' के रूप में जाना जाता है।द्रविड़ के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था और वह 47 साल के हो गए हैं। द्रविड़ को आमतौर पर 'द वॉल' के रूप में जाना जाता है और उन्होंने भारतीय टीम के लिए 164 टेस्ट, 334 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है।

द्रविड़ के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही हैं। उनके बर्थडे के मौके पर बीसीसीआई ने उनकी एक शानदार पारी को याद किया तो आईसीसी ने उनके करियर की उपलब्धियों को याद किया। इसके अलावा कई फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई दी।

BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ द्रविड़ की 153 रनों की पारी का वीडियो शेयर किया और जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, 'विशिंग द वॉल - राहुल द्रविड़ अ वेरी हैप्पी बर्थडे। टेस्ट क्रिकेट में उनके कारनामों को अच्छी तरह से जाना जाता है, लेकिन हमने सोचा कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में उनकी एक पारी पर दिखाएं।'

इस मौके पर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट किया। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'जहां तक मेरी समझ है। मैं सोचता था कि पिसाई सिर्फ किचन में मिक्सर ग्राइंडर में होती हैं, लेकिन द्रविड़ ने सिखाया कि क्रिकेट पिच पर भी ऐसा हो सकता है। हमने यह तब कर दिखाया, जब हमारे पास पास दीवार थी।'

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी द्रविड़ को बधाई दी और ट्वीट किया- 'मेरे अच्छे दोस्त राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। आपका आने वाला साल प्यार, खुशी और समृद्धि से भरा हो।'

आईसीसी ने द्रविड़ को जन्मिदन की बधाई देते हुए उनके करियर की उपलब्धियों को याद किया।

सहवाग और लक्ष्मण के अलावा मोहम्मद कैफ, हरफजन सिंह समेत कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी।




बता दें कि राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 164 टेस्ट मैचों में 36 शतकों और 63 अर्धशतकों की मदद से 13288 रन और 344 वनडे में 12 शतकों और 83 अर्धशतकों की मदद से 10899 रन बनाए। उन्होंने एकमात्र टी20 में 31 रन बनाए।

Open in app