सेंट लूसिया, 17 जून: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को विंडीज टीम को पहली पारी में 300 रन पर समेटते हुए उसे बड़ी बढ़त हासिल करने से रोक दिया, श्रीलंका ने पहली पारी में 253 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 34 रन बनाए, वह अभी भी विंडीज टीम से 13 रन पीछे है।
इससे पहले बॉल-टैम्पिरंग विवाद की वजह से तीसरे दिन का खेल लगभग दो घंटे की देरी से शुरू हुआ क्योंकि श्रीलंकाई टीम ने अंपायरों द्वारा गेंद बदलने के निर्देश के बाद मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था। हालांकि मैच अधिकारियों के दखल के बाद श्रीलंकाई टीम मैदान पर उतरी लेकिन 5 पेनल्टी रन विंडीज टीम के खाते में जोड़ दिए गए।
इससे पहले अपने स्कोर 3 विकेट पर 118 रन से आगे खेलने उतरी विंडीज टीम 300 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए ड्वोन स्मिथ (61) और शेन डाउरिच (55) ने अर्धशतक जड़े। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने सबसे अधिक 4, कासुन राजिथा ने 3 और सुरंगा लकमल ने 2 विकेट झटके। (पढ़ें: बॉल टैम्परिंग विवाद पर जबर्दस्त ड्रामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो घंटे देर से मैदान पर उतरी श्रीलंकाई टीम)
इससे पहले अंपायरों इयान गोल्ड और अलीम डार ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के ठीक पहले ही गेंद की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी और उन्होंने शनिवार को तीसरे दिन श्रीलंकाई टीम को गेंद बदलने का निर्देश दिया।
इससे नाराज श्रीलंकाई टीम ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। हालांक मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और अन्य मैच अधिकारियों के दखल के बाद श्रीलंकाई टीम लगभग दो घंटे बाद मैदान में उतरने के लिए तैयार हुई।