World Cup 2023: सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हम हर हालत में जीत के इरादे से उतरेंगे : वान डेर डुसेन

दक्षिण अफ्रीका ने लीग मैच में आस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया था। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार सेमीफाइनल 2015 में खेला था। आस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप जीता था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2023 13:57 IST

Open in App
ठळक मुद्दे दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल बृहस्पतिवार, 16 नवंबर को खेला जायेगादक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार सेमीफाइनल 2015 में खेला थाआस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप जीता था

Cricket World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन का मानना है कि पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया के पास नॉकआउट मैच जीतने का अच्छा अनुभव है लेकिन इस बार उनकी टीम भी ‘हर हालत में जीतने’ की सोच के साथ उतरेगी । दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल बृहस्पतिवार, 16 नवंबर को खेला जायेगा।

दक्षिण अफ्रीका ने लीग मैच में आस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया था। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार सेमीफाइनल 2015 में खेला था। आस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप जीता था। वान डेर डुसेन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘मेरा मानना है कि इस बार सेमीफाइनल अलग होगा । आस्ट्रेलिया को हालांकि सेमीफाइनल खेलने और विश्व कप जीतने का अनुभव है लेकिन मैच के दिन जो टीम अपनी रणनीति पर अमल कर ले, वही जीतती है ।’

उन्होंने कहा ,‘हम कई बार बहुत कम अंतर से सेमीफाइनल से चूक गए हैं और इस बार जीत के इरादे से ही उतरे थे । हमें हर हालत में जीतना है और फोकस उसी पर है।’ हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का खेलना संदिग्ध है । वान डेर डुसेन ने कहा , ‘यह आदर्श स्थिति नहीं है। हम देखेंगे कि कल क्या स्थिति रहती है। वह इस समय लय के लिये जूझ रहा है लेकिन टीम को उसकी जरूरत है।’

बता दें कि अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। दोनों टीमों का यह आखिरी लीग मैच था। अफगानिस्तान का इस हार के साथ विश्वकप अभियान भी समाप्त हो गया।  इस मैच में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 245 रनों का आसान लक्ष्य रखा था, जिसे प्रोटीज ने 47.3 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वान दर दुसें ने 76 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत में डिकॉक के 41 रन, फेलुक्वायो के नाबाद 39 रन, का अहम योगदान रहा।

दक्षिण इससे पहले भी विश्वकप का सेमीफाइनल खेल चुकी है लेकिन उसे कभी इससे आगे जाने का मौका नहीं मिला है। इस विश्वकप में टीम अच्छी फार्म में है और खिताब जीतने का मौका चूकना नहीं चाहती।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या