विकेटकीपर ने कैच लपकने के लिए पकड़ लिए बल्लेबाज के पैर, वीडियो हुआ Viral

ये वाकया PSL 2020 में लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले का है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2020 20:30 IST2020-03-09T20:30:28+5:302020-03-09T20:30:28+5:30

Wicketkeeper holds batsman's legs while trying to catch ball during Pakistan Super League. Viral video | विकेटकीपर ने कैच लपकने के लिए पकड़ लिए बल्लेबाज के पैर, वीडियो हुआ Viral

विकेटकीपर ने कैच लपकने के लिए पकड़ लिए बल्लेबाज के पैर, वीडियो हुआ Viral

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस घटना फैंस को काफी हास्यास्पद नजर आ रही है, जिस पर लोग काफी मजे भी ले रहे हैं।

दरअसल ये वाकया रविवार को लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले का है। उस वक्त कैच लपकने की कोशिश में विकेटकीपर ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। खुद बैट्समैन तक को भी।

लाहौर की पारी के 10वें ओवर में डेलपोर्ट की गेंद पर डंक ने शॉट खेला। गेंद उनके बल्ले से टकराकर सीधे कंधे पर अटक गई। इसी बीच विकेटकीपर चाड्विक वाल्टन ने कैच को लपकने की कोशिश में बल्लेबाज के दोनों पैर पकड़ लिए, जिस पर खुद डंक हैरान रह गए। हालांकि वह अपना विकेट बचाने में जरूर सफल रहे।

Open in app