WI vs NZ Live Score, T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में उलटफेर जारी है। नामीबिया और ओमान के बाद न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। ग्रुप-सी से मेजबान वेस्टइंडीज 6 अंक के साथ सुपर-8 में प्रवेश किया। कीवी टीम 2 मैच में 2 हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है। इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में केन विलियम्सन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट 136 रन बना सकी और टीम को 13 रन से मात मिली। अफगानिस्तान ने भी न्यूजीलैंड टीम को 75 रन से मात दी थी। शेरफेन रदरफोर्ड, अल्जारी जोसेफ, अकील हुसैन और आंद्रे रसेल ने कमाल कर दिया। शेरफेन रदरफोर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराकर उसे टी20 विश्व कप के अगले चरण में पहुंचने की दौड़ से बाहर कर दिया। वेस्टइंडीज की ग्रुप सी में यह लगातार तीसरी जीत है जिससे उसने सुपर 8 में भी अपनी जगह पक्की की। वेस्टइंडीज 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के मुख्य दौर में जगह नहीं बना पाया था।
वेस्टइंडीज ने शेरफेन रदरफोर्ड के नाबाद 68 रन की मदद से 9 विकेट पर 149 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 9 विकेट पर 136 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अलजारी जोसेफ ने चार जबकि गुदाकेश मोती ने तीन विकेट लिए।
शेरफेन रदरफोर्ड ने कमाल की पारी खेली। 39 गेंद में 68 नाबाद रन कूट डाले। 2 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के मारे। गुडाकेश मोती ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट झटके। अकील हुसैन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट निकाले। कीवी टीम के बल्लेबाज रन बनाने में फेल रहे।