WI vs ENG: कुरेन की शानदार गेंदबाजी, 7 ओवर, 33 रन और 3 विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच, सीरीज 1-1 से बराबर, 9 दिसंबर को निर्णायक मुकाबला

WI vs ENG: विल जैक्स के 73 रन और सैम कुरेन के तीन विकेट के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 07, 2023 11:17 AM

Open in App
ठळक मुद्देप्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। कुरेन ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट निकाले। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा।

WI vs ENG: इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा। कुरेन ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट निकाले। प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। 

वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 202 पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम 32.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। इंग्लैंड को सीरीज के शुरुआती मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कुरेन ने पहले वनडे में 9.5 ओवर में 98 रन दिए थे। घरेलू टीम डे नाइट मैच में 39.4 ओवर में 202 रन पर सिमट गई।

इसके बाद विल जैक ने शीर्ष क्रम में 73 रन बनाकर इंग्लैंड को संभाला, जबकि जोस बटलर की फॉर्म में वापसी स्वागतयोग्य रही। इंग्लैंड के कप्तान ने हैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 90 रन की अटूट साझेदारी में नाबाद 58 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। कुरेन ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अपने प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के बाद कहा कि उस दिन यह कठिन था, लेकिन बस आगे बढ़ते रहना होगा और वापसी करने की कोशिश करनी होगी।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा था और मेजबान टीम 40 ओवर में 202 रन पर आउट हो गई। वहीं जैक्स के दूसरे अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने 33 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाये । वेस्टइंडीज के लिये पहले मैच में नाबाद 109 रन बनाने वाले शाई होप ने 68 रन की पारी खेली।

एक समय सात ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 23 रन था लेकिन होप ने शेरफान रदरफोर्ड (63) के साथ 129 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। उन्होंने 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 68 गेंद में 68 रन बनाये । रदरफोर्ड ने 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

जवाब में जैक्स ने फिल साल्ट(21) के साथ 50 रन की साझेदारी की और 43 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड के जाक क्रॉउले और बेन डकेट जल्दी आउट हो गए लेकिन हेनरी ब्रूक और जोस बटलर ने 17 . 1 ओवर बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। बटलर 58 रन बनाकर और ब्रूक 43 के स्कोर पर नाबाद रहे। बटलर ने 36 रन पूरे होते ही वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिये। 

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसीजोस बटलरशाई होप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या