WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा किया साफ, पांचवां T20 3 विकेट से जीता

WI vs AUS:लगातार आठवीं बार टॉस जीतने के बाद आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिये भेजा और दो गेंद बाकी रहते 170 रन पर आउट किया ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2025 11:31 IST

Open in App

WI vs AUS: आस्ट्रेलिया ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच तीन विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज दौरे का अंत 8 . 0 से जीत के साथ किया । इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टेस्ट श्रृंखला 3 . 0 से जीती और फिर पहले चार टी20 मैच भी अपने नाम किये । लगातार आठवीं बार टॉस जीतने के बाद आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिये भेजा और दो गेंद बाकी रहते 170 रन पर आउट किया ।

शिमरोन हेटमायेर ने 31 गेंद में 52 और शेरफान रदरफोर्ड ने 17 गेंद में 35 रन बनाये । आस्ट्रेलिया के लिये बेन डारशुइस ने 41 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नाथन एलिस को दो विकेट मिले । आस्ट्रेलिया ने 18 गेंद बाकी रहते सात विकेट पर 173 रन बना लिये ।

मिचेल ओवन ने 17 गेंद में 37 रन बनाये और कैमरन ग्रीन ने 18 गेंद में 32 रन की पारी खेली । दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 63 रन जोड़े । आरोन हार्डी 28 रन बनाकर नाबाद रहे । 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटी20क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या