WI vs Aus: पहले टी20 में वेस्टइंडीज की रोमांचक जीत, केवल 16 ओवर में सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम

WI vs Aus 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम केवल 127 रनों पर सिमट गई।

By विनीत कुमार | Published: July 10, 2021 1:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज में पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की 18 रनों से हारऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 146 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 16वें ओवर में 127 पर सिमट गईवेस्टइंडीज के ओबेड मैकॉय बने मैन ऑफ द मैच, चार विकेट किया अपने नाम

वेस्टइंडीज दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ही टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। सेंट लुसिया में खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से मात दी। इसी के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज 1-0 से आगे हो गया है।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। इसमें आंद्रे रसेल की भूमिका अहम रही जिन्होंने 28 गेंदों पर 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के जड़े।

रसेल के बल्ले से ये शानदारी पारी उस समय निकली जब वेस्टइंडीज ने केवल 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे।दिलचस्प बात ये भी है कि रसेल के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये पहला अर्धशतक है। उनके बल्ले ये शतक उनके 55वें इंटरनेशनल टी20 मैच में आया है।

ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत के बावजूद हार

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 146 का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी रही और टीम ने तीन विकेट पर 89 रन भी बना लिए थे। 

हालांकि 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा और फिर 11वें ओवर में 108 के स्कोर पर पांचवा विकेट भी गिर गया।इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर आ गई। पूरी टीम 15.6 ओवर में केवल 127 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

वेस्टइंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय ने चार विकेट झटके। वहीं फाबियान ऐलेन ने दो विकेट अपने नाम किए। हेडन वॉल्श को तीन सफलताएं मिली। मैकॉय मैन ऑफ द मैच चुने गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हाजेलवुड ने तीन और मिशेल मार्श ने दो सफलताएं हासिल की और वेस्टइंडीज को 150 से नीचे रोकने में कामयाब हुए।

सीरीज का दूसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाना है। इसके बाद 12, 14 और 16 जुलाई को भी सीरीज के तीन अन्य मैच खेले जाने हैं। टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम कैरेबियाई द्वीप में तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलियाटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या