धोनी क्यों हुए टी20 टीम से बाहर, मुख्य चयनकर्ता ने बताई वजह, फैंस भड़के

MS Dhoni: एमएस धोनी को उनके करियर में पहली बार भारतीय टीम से बाहर किया गया है, मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताई इसकी वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 27, 2018 11:42 AM

Open in App

एमएस धोनी को उनके करियर में पहली बारी टीम से बाहर कर दिया गया है। शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में इस स्टार बल्लेबाज को शामिल नहीं किया है। 

हालांकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धोनी के टी20 करियर को लेकर उम्मीद जगाने की कोशिश करते हुए कहा, 'वह छह टी20 मैचों (विंडीज और ऑस्ट्रेलिया) में नहीं खेलेंगे क्योंकि हम दूसरे विकेटकीपर की जगह तलाश रहे हैं। इसलिए हम ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को बरकरार रखेंगे। ताकि उन्हें बैटिंग और कीपिंग का मौका मिले। ये टी20 इंटरनेशनल में धोनी के करियर का अंत नहीं है।' 

अपनी कप्तानी में भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 93 मैचों में 37.17 की औसत और 127.09 के स्ट्राइक रेट से 1487 रन बनाए हैं, जिनमें दो अर्धशतक शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर 56 रन है।

हालांकि, एमएसके प्रसाद ने धोनी के टी20 करियर को लेकर आशावादी बयान दिया लेकिन सोशल मीडिया में कई विशेषज्ञों ने राय जाहिर करते हुए कहा कि ये टी20 इंटरनेशनल में धोनी के करियर का अंत है।

चयनकर्ताओं का ये निर्णय धोनी के कई फैंस को कतई रास नहीं आया और उन्होंने चयनकर्ताओं पर जमकर भड़ास निकाली। 

विंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पाण्डेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुनाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुनाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद।

टॅग्स :एमएस धोनीभारत Vs वेस्टइंडीजभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या