T-20 World Cup: विश्वकप के फाइनल मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इसके बाद उन्होंने बताया कि यह उनके लिए कैप्टन रहते हुए बड़ी उपलब्धि है और वो इसका बहुत समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया के नए कप्तान की तालाश भी तेज हो गई है और कई माध्यमों से मिली जानकारी के आधार पर कयास भी लगाएं जा रहे हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अगले वो खिलाड़ी कौन हो सकते हैं, जो टीम इंडिया का नेतृत्व करने जा रहे हैं।
हार्दिक पांड्याइस सूची में सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का आ रहा है और माना जा रहा है कि वो टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी कर सकते हैं। पिछले कई सालों से एक ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देते आए हैं और इसलिए उनको लेकर उम्मीद बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि उन्होंने बीते शनिवार को हुए विश्वकप में भी टीम इंडिया को जीत के शिखर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में दो बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर ट्रॉफी जीताने में सफल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह'बूम-बूम बुमराह' से मशहूर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत भी कप्तान के तौर पर एक अच्छे उम्मीदवार के तौर पर सामने आए हैं। बुमराह की गेंदबाजी ने उन्हें टीम में अलग पहचान दिलाई और टी-20 विश्वकप में भी बड़ा कारनामा करके उन्होंने टीम को जीत के दहलीज पर ला खड़ा किया। माना ये भी जा रहा है कि जसप्रीत भी एक निश्चित तौर पर सफल कप्तान टीम के हो सकते हैं।
सूर्यकुमार यादवएक और नाम सूर्यकुमार यादव। सूर्या भारतीय बल्लेबाज के रूप में पिछले कुछ समय से सक्रिय हैं और अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। यदि चयनकर्ता किसी ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहें जो शांत है और अपनी गेम और स्किल्स को बदल सकता है, तो वो और कोई नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं। क्योंकि उन्होंने विश्वकप फाइनल 2024 के मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम के प्लेयर डेविड मिलर का कैच लपका, उससे दिखता है वो टीम और खेल के प्रति सजग हैं। मैच में और क्या चाहिए एक प्लेयर टीम के लिए खेले और टीम को जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभाएं, जो कि सूर्यकुमार में है इसलिए वो भी एक प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं।
ऋषभ पंतबल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी इस दौड़ में शामिल हैं, क्योंकि उन्होंने भी विकेट के पीछे और आगे जिस तरह से धुंआधार पारी खेलते है, उसके आधार पर उनका चयन भी लगभग संभव माना जा रहा है। हालांकि, उन्हें इससे पहले हाल में संपन्न हुए आईपीएल में भी दिल्ली कैप्टिल्स टीम की कप्तानी करते देखा गया है।
इससे अच्छा समय नहीं हो सकता - रोहित शर्माइस बीच गौर करने वाली बात है कि रोहित शर्मा ने विश्वकप 2024 टूर्नामेंट के बाद रिटायरमेंट की घोषणा के साथ कहा, 'यह मेरा अंतरराष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में आखिरी मैच था। इससे अच्छा समय नहीं हो सकता इस फॉर्मेट से अलविदा लेने का। और मैंने हर उस पल को जिया, जिसे एक क्रिकेटर जीना चाहता है। मैंने अपना करियर भी इसी फॉर्मेट से शुरुआत किया, इसलिए मैं फॉर्मेट के विश्वकप टूर्नामेंट को जीतना चाहता था'।