डिविलियर्स ने सचिन तेंदुलकर को चुना कोहली से बेहतर, बताया किस मामले में आगे हैं विराट

AB de Villiers: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने बताया है कि स्टीव स्मिथ और कोहली और सचिन और विराट में से कौन बेहतर है और क्यों

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2020 10:34 AM

Open in App
ठळक मुद्देकोहली गेंद के कहीं ज्यादा नैसर्गिक स्ट्राइकर हैं। वह फेडरर की तरह हैं: डिविलियर्ससचिन हम दोनों (कोहली और मेरे) लिए रोल मॉडल की तरह हैं: एबी डिविलियर्स

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स को फैंस ने उस समय मुश्किल में डाल दिया जब उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर में से अपना पसंदीदा खिलाड़ी चुनने को कहा। 

डिविलियर्स से जिम्बाब्वे के क्रिकेटर एम्पुमेलेलो पॉमी एम्बांगवा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान फैंस ने पहला सवाल पूछा कि कोहली और स्मिथ मे से बेहतर कौन है। 

डिविलियर्स ने बताया कोहली और स्मिथ में से कौन है बेहतर

इसके जवाब में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)  में कोहली की कप्तानी में खेल चुके डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान को चुना।

डिविलियर्स ने कहा, 'ये मुश्किल है (कोहली और स्मिथ में से एक को चुनना)। विराट निश्चित तौर पर ज्यादा नैचुलर बॉल स्ट्राइक हैं।' 

स्मिथ और कोहली की तुलना पर डिविलियर्स ने कहा, 'कोहली गेंद के कहीं ज्यादा नैसर्गिक स्ट्राइकर हैं। वह फेडरर की तरह हैं। स्मिथ नडाल की तरह हैं, वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं। वह रन बनाने का रास्ता निकाल लेते हैं। वह बहुत नैसर्गिक नहीं दिखते, लेकिन अंत में रिकॉर्ड तोड़ देते हैं। कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं, इसलिए मैं उन्हें चुनूंगा।'

सचिन और कोहली में से कौन है सर्वश्रेष्ठ, डिविलियर्स ने दिया जवाब

फैंस द्वारा ये पूछे जाने पर कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन बेहतर है। तो डिविलियर्स ने सचिन का नाम लिया, हालांकि रन चेज के मामले में उन्होंने कोहली को बेहतर बताया।

डिविलियर्स ने कहा, 'सचिन हम दोनों (कोहली और मेरे) लिए रोल मॉडल की तरह हैं। जिस तरह से उन्होंने अपने युग में खुद को स्थापित किया, और जो चीजें उन्होंने विनम्रता के साथ हासिल कीं, ये हर किसी के लिए महान उदाहरण है।'

2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डिविलियर्स ने कहा, 'कोहली भी यही कहेंगे कि वह ही मुख्य व्यक्ति हैं जिन्होंने एक मानदंड स्थापित किया। हालांकि मुझे निजी तौर पर लगता है कि रन चेज के मामले में कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं। तेंदुलकर हर परिस्थिति में शानदार थे, लेकिन दबाव में रन चेज के मामले में विराट उनसे आगे हैं। जब विराट बैटिंग कर रहे हों तो कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं है।'

टॅग्स :एबी डिविलियर्सविराट कोहलीसचिन तेंदुलकरस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या