IPL 2018: जब मैच के बीच जीवा ने की पापा धोनी को गले लगाने की जिद, वीडियो वायरल

धोनी जब मैदान पर चेन्नई की जीत के लिए जूझ रहे थे तब स्टैंड्स से जीवा भी लगातार अपने पापा का हौसला बढ़ा रही थीं।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 16, 2018 20:16 IST

Open in App

नई दिल्ली, 16 अप्रैल: आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स को पिछले मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मौजूद आईपीएल सीजन के इस 12वें मैच में धोनी आखिरी तक क्रीज पर मौजूद थे लेकिन वह टीम को जीत दिलाने से चूक गए। हालांकि, उन्होंने 79 रनों की एक बेहतरीन पारी जरूर खेली।

बहरहाल, धोनी जब मैदान पर चेन्नई की जीत के लिए जूझ रहे थे तब स्टैंड्स से जीवा भी लगातार अपने पापा का हौसला बढ़ा रही थीं। धोनी ने सोमवार को एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें जीवा लगातार अपने पापा के पास जाने की जिद कर रही हैं। साथ ही जीवा ये भी कह रही हैं कि वे अपने पापा को गले लगाना चाहती हैं...

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)जीवाएमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्सकिंग्स XI पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या