टीम इंडिया में न चुने जाने पर श्रेयस अय्यर ने कहा, 'अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मौका न मिलने से प्रदर्शन पर असर पड़ता है'

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने कहा है कि जब लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिलता तो असर प्रदर्शन पर पड़ता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 14, 2018 1:23 PM

Open in App

बेंगलुरु, 14 अगस्त: भारत ए टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सीनियर टीम में चयन न होने की बात उनके दिमाग में चलती है और इसका असर कई बार उनके प्रदर्शन पर पड़ता है। 

अय्यर ने कहा, 'धैर्य रखना काफी मुश्किल होता है। जब आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, रन बनाते हैं लेकिन फिर भी (सीनियर) टीम  में जगह नहीं मिलती है, तो ये बात आपके दिमाग में चलती है। और जब आप उच्च स्तर पर बेहरीन गेंदबाजी का सामना करते हैं, तो आपके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। इसलिए आपको खुद का ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होती है और जैसा कि मैंने कहा इसका आप पर कई बार असर पड़ता है।'

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अय्यर को छोटे फॉर्मेट्स के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। लेकिन उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था।

पिछले साल अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ए के लिए 317 रन बनाए थे, जिसमें 108 रन का उच्चतम स्कोर भी शामिल था। तीन साल पहले, उन्होंने आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए ऑरेंज कैप भी जीती थी। घरेलू क्रिकेट में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दो सीजन बाद उन्हें भारत-ए की कप्तानी का मौका मिला।

अपनी कप्तानी के बारे में अय्यर ने कहा कि टीम के दबाव में होने और ये जिम्मेदारी उनका सर्वश्रेष्ठ बाहर लाती है। 

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए को अनधिकृत टेस्ट सीरीज में 0-1 की जीत दिलाने वाले अय्यर ने कहा, 'मुझे कप्तानी की भूमिका काफी पंसद है। जब भी मुझे ये भूमिका मिलती है मेरा चरित्र और रवैया एकदम बदल जाता है, और मैं इसे अपना सर्वश्रेष्ठ बाहर लाने और टीम को दबाव से निकालने के मौके के तौर पर देखता हूं।' 

अय्यर को कप्तान के तौर पर मिलने वाला सम्मान पसंद है लेकिन उन्होंने कहा कि किसी को भी अपने पद का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।

टॅग्स :श्रेयस अय्यरभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या