कब जारी होगा आईपीएल 2020 का कार्यक्रम, सौरव गांगुली ने बताई तारीख

IPL 2020 Schedule: आईपीएल 2020 के कार्यक्रम का ऐलान कब होगा, इसको लेकर जारी अटकलों के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद बताई तारीख

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 3, 2020 11:13 IST2020-09-03T10:56:45+5:302020-09-03T11:13:44+5:30

When will IPL 2020 Schedule come, Sourav Ganguly Reveals | कब जारी होगा आईपीएल 2020 का कार्यक्रम, सौरव गांगुली ने बताई तारीख

सौरव गांगुली ने बताई आईपीएल 2020 के कार्यक्रम के जारी होने की तारीख (File Pic)

Highlightsसौरव गांगुली ने आईपीएल 2020 का कार्यक्रम जारी होने की तारीख का खुलासा किया हैआईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है

आईपीएल 2020 के लिए सभी आठों फ्रेंचाइजियां पिछले महीने ही यूएई पहुंच गई थीं और क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद ज्यादातर टीमें अभ्यास भी शुरू कर चुकी हैं। 

लेकिन 19 सितंबर से शुरू होने वाली दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग के आधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान बीसीसीआई ने अब तक नहीं किया है। कार्यक्रम जारी करने को लेकर हो रही देरी को लेकर फ्रेंचाइजियां अपनी चिंता भी जता चुकी हैं। 

गांगुली ने बताया कब जारी होगा आईपीएल 2020 का कार्यक्रम?

लेकिन अब खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल के कार्यक्रम को जारी करने की तारीख बता दी है। गांगुली ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि शुक्रवार (4 सितंबर) को आईपीएल 2020 का कार्यक्रम का ऐलान कर दिया जाएगा। 

गांगुली के मुताबिक गुरुवार तक पूरा कार्यक्रम तैयार होने जाने की उम्मीद है और शुक्रवार तक सभी टीमों को पूरे कार्यक्रम की जानकारी दे दी जाएगी।

बीसीसीआई आईपीएल का कार्यक्रम पहले ही जारी कर देता लेकिन पिछले हफ्ते चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ समेत 13 लोगों के कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाने की वजह से बोर्ड इसे जारी नहीं कर पाया था। 

भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन शहरों, शारजाह, अबू धाबी और दुबई में होना है।

ये दूसरी बार है जब आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है, इससे पहले 2014 में देश में लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल के पहले चरण का आयोजन यूएई में किया गया था। उससे पहले केवल एक बार 2009 में लोकसभा चुनावों की वजह से ही पूरे आईपीएल सीजन का आयोजन देश से बाहर साउथ अफ्रीका में किया गया था।

Open in app