वेस्टइंडीज के पास शानदार आक्रमण, किसी को आर्चर के साथ नहीं बदलना चाहेंगे शेन डाउरिच

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8-28 जुलाई के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है...

By भाषा | Updated: June 22, 2020 08:22 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के विकेटेकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज शेन डाउरिच ने इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला को लेकर कहा कि उनकी टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है और प्रतिद्वंद्वी टीम के जोफ्रा आर्चर से किसी गेंदबाज की अदला-बदली नहीं करना चाहेंगे।

वेस्टइंडीज के लिए 31 टेस्ट में 1444 रन बनाने वाले डाउरिच ने प्रेस एसोसिएशन (पीए) से कहा, ‘‘अगर आप देखेंगे तो हमारे मुख्य चार तेज गेंदबाजों शैनन (गेब्रियल), केमार (रोच), जेसन (होल्डर) और अल्जारी (जोसेफ) के कौशल में बिल्कुल अलग-अलग है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केमार सबसे कौशल वाले गेंदबाज है, उनकी लाइन-लेंथ सटीक है और वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता रखते हैं। शैनन और अल्जारी की गति थोड़ा अधिक है जबकि जैसन 10 गेंद को अलग-अलग जगह टप्पा दिला सकेंगे।’’

डाउरिच ने बारबडोस में जन्में आर्चर ‘अद्भुत प्रतिभा’ करार देते हुए कहा कि वे अपनी की गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जोफ्रा को अच्छी तरह से जानता हूं, वह एक अद्भुत प्रतिभा है और मैं चाहता हूं कि वह इस श्रृंखला में अच्छा करें। लेकिन यह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी वाली श्रृंखला है।’’

आर्चर की अदला - बदली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने करियर को कैसे आगे बढ़ना है उसने फैसला कर लिया है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजोफ्रा आर्चर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या