इस स्टार ऑलराउंडर ने किया सावधान, 'वर्ल्ड कप में हर टीम के लिए खतरा होगा वेस्टइंडीज'

Dwayne Bravo: स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए बड़ा खतरा होगी

By भाषा | Published: March 03, 2019 6:23 PM

Open in App

कराची, 03 मार्च: इंग्लैंड के खिलाफ चौंकाने वाले प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को लगता है कि उनकी टीम आगामी वर्ल्ड कप में प्रतिद्वंद्वियों के लिए खतरा होगी। 

ब्रावो ने दुबई में कहा कि वेस्टइंडीज की युवा टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और इसका प्रमाण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी दिखता है।

उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी है। उनके खेल में सुधार आ रहा है और मुझे लगता है कि विश्व कप में यह टीम दूसरी टीमों के लिए खतरा होगी।'

ब्रावो ने कहा कि विश्व कप में किसी भी टीम को प्रबल दावेदार नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, 'कोई भी टीम किसी भी दिन अच्छा कर सकती है लेकिन मैं वेस्टइंडीज के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं क्योंकि हमारी टीम में अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है।'

वेस्टइंडीज ने शनिवार को खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 113 रन पर समेटने के बाद उसे 12.1 ओवर में ही 7 विकेट से हरा दिया था। 

वेस्टइंडीज के लिए ओशाने थॉमस ने 21 रन देकर 5 विकेट झटके थे जबकि क्रिस गेल ने 27 गेंदों में 9 छक्के जड़ते हुए 77 रन की पारी खेलते हुए विंडीज की जीत आसान बना दी थी। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने पांच वनडे मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की।

टॅग्स :वेस्टइंडीजआईसीसी वर्ल्ड कपड्वेन ब्रावो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या