WI vs IRE, 1st ODI: लुईस की 99 रन की धमाकेदार पारी, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 100 गेंदें बाकी रहते हुए हराया

West Indies vs Ireland, 1st ODI: इलिन लुईस और अल्जारी जोसेफ के दमदार खेल की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में आयरलैंड को दी करारी शिकस्त

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 8, 2020 10:22 IST2020-01-08T10:22:34+5:302020-01-08T10:22:34+5:30

West Indies vs Ireland, 1st ODI: Evin Lewis, Alzarri Joseph shine, as West Indies beat Ireland by 5 wickets | WI vs IRE, 1st ODI: लुईस की 99 रन की धमाकेदार पारी, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 100 गेंदें बाकी रहते हुए हराया

इविन लुईस ने खेली पहले वनडे में 99 रन की जोरदार पारी

Highlightsवेस्टइंडीज ने पहले वनडे में आयरलैंड को 5 विकेट से हरायाइविन लुईस ने खेली 99 गेंदों में 99 रन की पारी, जोसेफ ने झटके 4 विकेट

इविन लुईस की 99 रन की दमदार नाबाद पारी और अल्जारी जोसेफ (32/4) की शानदार गेंदबाजी की मदद से वेस्टइंडीज ने मंगलवार को बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे में आयरलैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी आयरलैंड की टीम 180 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में लुईस की शानदार बैटिंग की मदद से वेस्टइंडीज ने जीत का लक्ष्य 33.2 ओवर (100 गेंदें बाकी रहते) में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

इविन लुईस एक रन से शतक से रह गए दूर 

लुईस ने अपनी 99 रन की पारी में 13 चौके और 2 छक्के जड़े और अपने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह महज एक रन से अपना तीसरा शतक जड़ने से दूर रह गए।

दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने के बाद लुईस ने आयरिश गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी की गेंद पर एस्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाउंड्री से कुछ इंच पहले गिर गई और उन्हें चार रन ही मिले, इससे वेस्टइंडीज जीत तो गया, लेकिन लुईस 99 रन पर नाबाद रह गए।  आयरलैंड के ऑफ स्पिनर सिमी सिंह अपने 10 ओवर का कोटा पूरा करने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे, उन्होंने 44 रन देकर 2 विकेट लिए।

अल्जारी जोसेफ की घातक गेंदबाजी के आगे आयरिश बैटिंग ढेर

इससे पहले विंडीज तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट झटकते हुए आयरलैंड को 47वें ओवर में ही 180 रन पर समेट दिया। आयरलैंड के लिए विकेटकीपर लोरकन टकर ने सर्वाधिक 31 और मार्क अडैर ने 29 रन बनाए। 

अल्जारी जोसेफ की दमदार गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की बैटिंग अच्छी शुरुआत के बावजूद ढह गई। जोसेफ ने ओपनरों पॉल स्टर्लिंग (15) और डेब्यू करने वाले गैरेथ डेलनी (19) को आउट करने के साथ ही केविन ओ ब्रायन (4) को भी सस्ते में लौटा दिया। देखते ही देखते आयरलैंड का स्कोर 51/1 से 88/6 हो गया। 

टकर और मार्क अडैर के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 54 रन की साझेदारी ने जुलाई के बाद अपना पहला वनडे खेल रहे आयरलैंड को 100 के अंदर सिमटने से बचाया।  अडैर ने 34 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन का पारी खेली। तो वहीं टकर ने 68 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाए और वह जोसेफ का शिकार बने।

तीन वडे मैचों की सीरीज गुरुवार को इसी मैदान पर खेले जाने वाले वनडे के साथ जारी रहेगी और सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 12 जनवरी को ग्रेनाडा में खेला जाएगा।

इसके बाद दोनों टीमें ग्रेनाडा (15 जनवरी) और सेंट किट्स (18, 19 जनवरी) को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी।  

Open in app