अक्टूबर में शुरू होगा वेस्टइंडीज का भारत दौरा, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे 2 टेस्ट, 5 वनडे, 3 टी20 मैच

West Indies tour of India 2018: वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर से शुरू होने वाले भारत के दौरे पर दो टेस्ट, पांच वनडे और टो टी20 खेलेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 31, 2018 10:12 IST

Open in App

नई दिल्ली, 31 अगस्त: टीम इंडिया के  अगले छह महीने क्रिकेट ऐक्शन से भरपूर रहेंगे। अभी इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में 1-2 से पिछड़ने के बाद वापसी के लिए पुरजोर कोशिशों में जुटी टीम इंडिया इसके बाद 15 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2018 में हिस्सा लेगी। 28 सितंबर को खत्म हो रहे एशिया कप के एक हफ्ते बाद ही टीम इंडिया घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच, पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलेगी। 

वेस्टइंडीज का सात हफ्ते लंबा भारत दौरा 4 अक्टूबर को राजकोट में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

इसके बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला वनडे 21 अक्टूबर से शुरू होगा और पांचवां और आखिरी वनडे 1 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के मैच गुवाहाटी, इंदौर, पुणे, मुंबई और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

पांच मैचों की वनडे सीरीज के 4 नवंबर को कोलकाता में पहला टी20, 6 नंवबर को कानपुर/लखनऊ में दूसरा टी20 और 11 नवंबर को चेन्नई में तीसरा टी20 खेला जाएगा। 

भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच 1948 से अब तक 94 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें वेस्टइंडीज ने 30 जबकि भारत ने 28 मैच जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच 2017 में हुई वेस्टइंडीज में हुई आखिरी भिड़ंत में भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-1 से जीती थी जबकि एकमात्र वनडे मैच विंडीज टीम ने जीता था।

भारत के सात हफ्ते लंबे दौरे के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान बुधवार को कर दिया है। जेसन होल्डर की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में क्रिस गेल, पोलार्ड, सुनील नारायण जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं हैं।

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम:  

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, शैनेन ग्रैबिएल, जाहमर हैमिल्टन, शिमरोन हेटमायेर शाई होप, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल, कीरन पावेल, केमार रोच और जोमेल वॉरिकन।

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 4-8 अक्टूबर, राजकोट

दूसरा टेस्ट: 12-16 अक्टूबर, हैदराबाद

पहला वनडे: 21 अक्टूबर, गुवाहाटी

दूसरा वनडे: 24 अक्टूबर, इंदौर

तीसरा वनडे: 27 अक्टूबर, पुणे

चौथा वनडे: 29 अक्टूबर, मुंबई

पांचवां वनडे: 1 नवंबर, तिरुवनंतपुरम

पहला टी20: 4 नवंबर , कोलकाता

दूसरा टी20: 6 नवंबर, कानपुर/लखनऊ

तीसरा टी20: 11 नवंबर, चेन्नई  

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजविराट कोहलीवेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या