सोनी रामदीन का निधन, एक मैच में 774 गेंद फेंक कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, 43 टेस्ट और 158 विकेट, इंग्लैंड की सरजमीं पर 1950 में सीरीज जीते

सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने रविवार को कहा, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से मैं वेस्टइंडीज के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहे सोनी रामदीन के परिवार और मित्रों के प्रति सहानुभूति जाहिर करता हूं। ’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2022 14:12 IST2022-02-28T14:11:34+5:302022-02-28T14:12:54+5:30

West Indies Spinner Soni Ramdin won first Test series in England dies world record bowling 774 balls match | सोनी रामदीन का निधन, एक मैच में 774 गेंद फेंक कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, 43 टेस्ट और 158 विकेट, इंग्लैंड की सरजमीं पर 1950 में सीरीज जीते

पहली पारी में रामदीन ने 31 ओवर फेंके और 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Highlightsविश्व क्रिकेट में कदम रखते ही रामदीन ने अपना प्रभाव छोड़ा।वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट जीत के दौरान लार्ड्स में हुए मैच में 152 रन देकर 11 विकेट चटकाए।वेस्टइंडीज ने 1950 की वह सीरीज 3-1 से जीती थी।

पोर्ट आफ स्पेनः  इंग्लैंड की सरजमीं पर 1950 में पहली बार सीरीज जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्य रहे दिग्गज स्पिनर सोनी रामदीन का निधन हो गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने यह जानकारी दी। रामदीन 92 साल के थे।

 

इंग्लैंड के खिलाफ 1950 में ओल्ड ट्रैफर्ड में पदार्पण करने वाले रामदीन ने 43 टेस्ट में 28.98 की औसत से 158 विकेट चटकाए। सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने रविवार को कहा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से मैं वेस्टइंडीज के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहे सोनी रामदीन के परिवार और मित्रों के प्रति सहानुभूति जाहिर करता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व क्रिकेट में कदम रखते ही रामदीन ने अपना प्रभाव छोड़ा। 1950 के दौरे पर उनकी शानदार उपलब्धियों की कई कहानियां सुनाई जाती हैं जब उन्होंने एल्फ वेलेंटाइन के साथ मिलकर क्रिकेट की ‘स्पिन ट्विन’ जोड़ी बनाई जिससे वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहली बार उसकी सरजमीं पर हराया।’’

रामदीन ने इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट जीत के दौरान लार्ड्स में हुए मैच में 152 रन देकर 11 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज ने 1950 की वह सीरीज 3-1 से जीती थी। इस मैच में उन्होंने कुल 774 गेंदें फेंकी और विश्व रिकॉर्ड आज तक कायम हैं। हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था। रामदीन इस पारी में कुल 2 विकेट लेने में सफल रहे। उनके 98 ओवरों में से 35 ओवर मेडन थे। इस मैच की पहली पारी में रामदीन ने 31 ओवर फेंके और 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Open in app