विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज ने कोच पायबस को हटाया, पूर्व कप्तान फ्लॉयड को अंतरिम कोच किया नियुक्त

वेस्टइंडीज ने विश्व कप शुरू होने से सात सप्ताह पहले विवादों से घिरे रहने वाले कोच रिचर्ड पायबस को पद से हटा दिया।

By भाषा | Updated: April 12, 2019 21:35 IST

Open in App

एंटीगा, 12 अप्रैल। वेस्टइंडीज ने विश्व कप शुरू होने से सात सप्ताह पहले विवादों से घिरे रहने वाले कोच रिचर्ड पायबस को पद से हटा दिया। उनकी जगह पर फ्लायड रीफर को टीम का नया अंतरिम कोच बनाया गया है। वहीं कर्टनी ब्राउन की जगह राबर्ट हैंस चयन समिति के अंतरिम प्रमुख होंगे। पूरी चयन समिति ही बदल दी गई है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, ‘‘हैंस के रूप में हमें अपनी चयन नीति के अनुरूप काम करने वाला अंतरिम अध्यक्ष मिल गया है। हमें उम्मीद है कि रीफर के साथ वेस्टइंडीज क्रिकेट फिर नयी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।’’

बता दें कि इस साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 30 मई से हो रही है। वेस्टइंडीज को विश्व कप में 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलना है।

टॅग्स :विंडीजआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या