नई दिल्ली, 27 सितंबर: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बुधवार को एक महीने लंबे चलने वाले दौरे के लिए भारत पहुंची। 4 अक्टूबर से शुरू हो रहे अपने इस भारत दौरे पर विंडीज टीम दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारत पहुंचने के बाद वेस्टइंडीज टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर टीम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विंडीज टीम के भारत पहुंचने पर होटल में उनका स्वागत किया जा रहा है।
वेस्टइंडीज बोर्ड द्वारा शेयर किए इस वीडियों में लिखा है, 'वे आ गए हैं! विंडीज टीम का भारत पहुंचने पर पारंपरिक स्वागत। टीम 4 अक्टूबर से शुरू हो रहे पूरे दौरे (2 टेस्ट, 5 वनडे, 3 टी20 इंटरनेशनल) के लिए भारत आई है। लेट्स गो विंडीज!
View this post on Instagram
वेस्टइंडीज टीम भारत की संस्कृति से भी प्रभावित नजर आई और इसका जिक्र करते हुए एक और वीडियो शेयर किया।
View this post on Instagram
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 70 साल पहले 1948 में खेला था। तब से अब तक इन दोनों टीमों के बीच 94 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 28 मैच जबकि विंडीज ने 30 मैच जीते हैं जबकि 46 मैच ड्रॉ हुए हैं।
भारत दौरे के लिए विंडीज टीम इस प्रकार है:
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, शैनन ग्रैबियल, जाहमर हैमिल्टन, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल, कीरन पावेल, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन।