600 टेस्ट शिकार करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, कुंबले बोले- क्लब में आपका स्वागत है

By भाषा | Updated: August 26, 2020 14:05 IST

Open in App

भारत के महान क्रिकेटर अनिल कुंबले और सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की उपलब्धि की प्रशंसा की जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गये हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने मंगलवार को यहां ड्रॉ रहे तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को आउट करके अपना 600वां विकेट लिया। वह अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद चौथे स्थान पर हैं।

कुंबले ने ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो जिम्मी, 600 विकेट हासिल करने के लिये। महान तेज गेंदबाज का बेहतरीन प्रयास। क्लब में आपका स्वागत।’’

मैच ड्रॉ समाप्त होने के बाद इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने 700 विकेट हासिल करने के इरादे जाहिर किये। पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने भी एंडरसन की उपलब्धि के बाद ट्वीट किया, ‘‘जेम्स एंडरसन शानदार। यह उपलब्धि सिर्फ महानता है। 156 टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाज के रूप में खेलने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। आप सभी युवा तेज गेंदबाजों को यह भरोसा दिलाओगे कि महानता हासिल की जा सकती है।’’

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी एंडरसन की प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो जिम्मी 600 विकेट की शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिये। मैंने अभी तक जिन तेज गेंदबाजों का सामना किया है, वह निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं।’’

टॅग्स :जेम्स एंडरसनभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीसौरव गांगुलीबीसीसीआईअनिल कुंबले

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या