हमारे पास भारत के खिलाफ पिछली बार की गलतियों में सुधार करने का मौका : स्टार्क

By भाषा | Updated: December 14, 2020 21:40 IST

Open in App

एडीलेड, 14 दिसंबर आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भारत के हाथों दो साल मिली श्रृंखला में हार को अब भी नहीं भूले हैं और उन्होंने कहा कि आगामी चार मैचों की श्रृंखला में उनकी टीम के पास अपने सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछली गलतियों में सुधार करने का मौका रहेगा।

विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर पहली बार आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीती थी।

स्टार्क ने ईएसपीएन की ‘द क्रिकेट मंथली’ से कहा, ‘‘आप कभी श्रृंखला नहीं गंवाना चाहते हैं और आप आस्ट्रेलिया में तो कतई श्रृंखला नहीं गंवाना चाहते हो। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने उस पूरी श्रृंखला (2018-19) में बल्ले और गेंद से हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हम इस सच्चाई से दूर नहीं भाग सकते। हमें खेल के हर पक्ष में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इन गर्मियों में निश्चित तौर पर हमारे पास गलतियां सुधारने का मौका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या