हम प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करने की अच्छी स्थिति में : रबाडा

By भाषा | Updated: September 21, 2021 14:20 IST

Open in App

दुबई, 21 सितंबर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन करने से उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की अच्छी स्थिति में है।

दिल्ली की टीम ने टूर्नामेंट के पहले चरण में आठ मैचों में से छह में जीत दर्ज की और जब कोविड-19 के कारण मई में लीग को स्थगित किया गया तो वह अंकतालिका में शीर्ष पर थी।

रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं क्योंकि हम टूर्नामेंट के पहले चरण से ही अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। यह टीम के लिये सकारात्मक है।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत करना शानदार है हालांकि हमें अब भी काफी कुछ करने की जरूरत है। हम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये बहुत अच्छी स्थिति में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या