प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को अलविदा कहेंगे वाटसन

By भाषा | Updated: November 2, 2020 21:16 IST

Open in App

दुबई, दो नवंबर आस्ट्रेलिया के शीर्ष हरफनमौला शेन वाटसन ने इंडियन प्रीमियर लीग से चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होने के साथ ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है ।

वाटसन ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन समझा जाता है कि रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच में चेन्नई की जीत के बाद उन्होंने अपने साथियों को इस फैसले से अवगत कराया ।

इस सत्र में उन्होंने 11 मैचों में 299 रन बनाये ।

वाटसन ने दो अलग अलग टीमों के साथ आईपीएल जीता है । वह 2008 में पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की जीत के नायक थे जिसमें उन्होंने 472 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी लिये थे । इसके बाद 2018 में चेन्नई के साथ खिताब जीता । उस सत्र में उन्होंने 555 रन बनाने के साथ छह विकेट भी लिये ।

आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी ने ट्वीट किया ,‘‘ आईपीएल के एक शानदार कैरियर का अंत । तुमने खुद को गौरवान्वित किया और हर टीम को परिपूर्ण बनाया।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या