IND vs SA: कगीसो रबाडा के ओवरथ्रो से मिला चौका, विराट कोहली ने खींची टांग, देखें VIDEO

भारत की पहली पारी के दौरान रबाडा से एक ओवरथ्रो हो गया, जिस पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 11, 2019 16:56 IST

Open in App

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां पांच विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषत कर दी। कप्तान विराट कोहली करियर के सर्वश्रेष्ठ 254 रन पर नाबाद रहे, जबकि मयंक अग्रवाल ने 108 और हरफनमौला रवीन्द्र जडेजा ने 91 रन बनाए।

भारत की इस पारी के दौरान रबाडा से एक ओवरथ्रो हो गया, जिस पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। दरअसल मैच के पहले दिन भारतीय टीम के 66वें ओवर में विराट ने सिंगल के लिए गेंद को रबाडा की दाहिनी तरफ प्लेस किया। गेंद को पकड़कर रबाडा ने विकेट पर थ्रो करने की कोशिश की, लेकिन वह चूक गए और बॉल सीधे बाउंड्री के पार चली गई।

इस तरह भारत के खाते में 4 अतिरिक्त रन भी आ गए, जिस पर विराट कोहली ने रबाडा समेत साउथ अफ्रीका के बाकी खिलाड़ियों की ओर थम्ब्स अप किया।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौराक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या