वसीम खान ने पीसीबी सीईओ पद से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: September 29, 2021 14:53 IST

Open in App

कराची, 29 सितंबर एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में वसीम खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है ।

पीसीबी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि गवर्नर बोर्ड की बुधवार को होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जायेगा ।

वसीम खान को पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने 2019 में सीईओ बनाया था । उन्हें अगले साल फरवरी तक पद पर रहना था लेकिन यह तय था कि उनका अनुबंध बढाया नहीं जायेगा ।

पीसीबी के नये अध्यक्ष रमीज राजा अपनी नयी प्रबंधन टीम का ऐलान जल्दी करेंगे ।

पीसीबी ने पाकिस्तान शाहीन टीम के अगले महीने श्रीलंका दौरे पर चार दिवसीय मैच और तीन वनडे खेलने की भी पुष्टि की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या