INDvBAN: 18 साल के वॉशिंगटन सुंदर का कमाल, निदाहास ट्रॉफी में रच दिया नया इतिहास

Washington Sundar: वॉशिंटन सुंदर ने निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ झटके तीन विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 15, 2018 09:58 IST2018-03-15T09:58:01+5:302018-03-15T09:58:01+5:30

Washington Sundar scripts new history, takes 3 wickets vs Bangladesh in Nidahas Trophy | INDvBAN: 18 साल के वॉशिंगटन सुंदर का कमाल, निदाहास ट्रॉफी में रच दिया नया इतिहास

वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ झटके 3 विकेट

कोलंबो, 15 मार्च: टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने निदाहास ट्रॉफी में अपनी दमदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 17 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुधवार को खेले गए मैच में सुंदर ने  कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम इंडिया को 17 रन से जीत दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया।
 
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा (89) और सुरेश रैना (47) की जोरदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। ये भारत की इस ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंच गया है।

वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लेककर रचा नया इतिहास 

सुंदर ने महज 18 साल 160 दिन की उम्र में 3 विकेट झटकते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में तीन विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अक्षर पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 21 साल 178 दिन की उम्र में 17 रन देकर 3 विकेट झटके थे। (पढ़ें: Nidahas Trophy 2018: रोहित शर्मा की फिफ्टी के बाद सुंदर की फिरकी ने किया कमाल, भारत फाइनल में)

इस मैच में बांग्लादेशी बैटिंग की कमर सुंदर ने ही तोड़ी और उन्होंने ही बांग्लादेश के पहले तीनों विकेट झटके। उन्होंने तमीम इकबाल(27), लिटन दास (7) और सौम्य सरकार (1) को आउट करते हुए बांग्लादेश के पहले तीनों विकेट झटके। पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सुंदर अपने पहले चार मैचों में ही 7 विकेट झटके हैं। निदाहास ट्रॉफी में भी वह तीन मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं।  (पढ़ें: Ind Vs Ban T20: रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के सबसे ज्यादा छक्के लगाने का तोड़ा रिकॉर्ड)

तमिलनाडु से आने वाले सुंदर पिछले साल आईपीएल में पुणे सुपरजाएंट के लिए खेलते हुए अपना जलवा बिखेर चुके हैं। 

Open in app