चाहते हैं विभिन्न मैचों में अलग अलग मैच विजेता मिलें : संगकारा

By भाषा | Updated: September 9, 2021 18:24 IST

Open in App

दुबई, नौ सितंबर राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बाकी बचे मैचों में अलग अलग खिलाड़ियों को मैच विजेता बनते हुए देखना चाहते हैं।

रॉयल्स की टीम इस समय आईपीएल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। आईपीएल के बहाल होने वाले चरण में रॉयल्स 21 सितंबर को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।

टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के लिये अपने खिलाड़ियों से उम्मीद पर टिप्पणी करते हुए संगकारा ने कहा, ‘‘मैं उनसे उनके सर्वश्रेष्ठ प्रयास देखना चाहता हूं कि वे चुनौती पेश करें और मैच जीतने के लिये मौके बनाकर फायदा उठायें, यही महत्वपूर्ण है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर एक खिलाड़ी हमें एक मैच में जीत दिला सकता है तो अलग अलग खिलाड़ी अलग अलग मैचों में मैच विजेता बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या