राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख ने की टीम इंडिया के ओपनर की तारीफ, कहा-न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया

रोहित शर्मा और केएल राहुल की अनुपस्थिति में सीरीज में खेल रहे सलामी बल्लेबाज अग्रवाल कानपुर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 150 और 62 रन की शानदार पारियां खेली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2021 15:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देप्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हैं।लक्ष्मण ने स्पिनरों के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को बेजोड़ करार दिया।एजाज पटेल के खिलाफ कुछ बेजोड़ शॉट खेले।

मुंबईः अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का पद संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि मयंक अग्रवाल के न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन से उनके आत्मविश्वास का पता चलता है।

रोहित शर्मा और केएल राहुल की अनुपस्थिति में सीरीज में खेल रहे सलामी बल्लेबाज अग्रवाल कानपुर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 150 और 62 रन की शानदार पारियां खेली जिसके लिये उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘उन्होंने अपने आत्मविश्वास को बहुत अधिक महत्व दिया। उन्हें फॉर्म में वापसी करके इस तरह का प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि वह उसी मानसिकता के साथ खेले जैसे कि वह प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हैं।’’

लक्ष्मण ने स्पिनरों के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को बेजोड़ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने विशेषकर एजाज पटेल के खिलाफ कुछ बेजोड़ शॉट खेले। लांग ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाये छक्के उनकी पारी के सर्वश्रेष्ठ शॉट थे।’’ 

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमवीवीएस लक्ष्मणमयंक अग्रवालविराट कोहलीकेएल राहुलरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या