VVS Laxman Birthday: लक्ष्मण ने लगाये हैं करियर में केवल 9 छक्के, टेस्ट में झटके दो विकेट, जानिए 10 दिलचस्प बातें

संन्यास ले चुके वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था।

By विनीत कुमार | Updated: November 1, 2018 07:29 IST2018-11-01T07:29:06+5:302018-11-01T07:29:06+5:30

vvs laxman birthday 10 interesrting facts about this indian cricketer | VVS Laxman Birthday: लक्ष्मण ने लगाये हैं करियर में केवल 9 छक्के, टेस्ट में झटके दो विकेट, जानिए 10 दिलचस्प बातें

वीवीएस लक्ष्मण (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आज 44 साल के हो गये। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में 1 नवंबर, 1974 को जन्में लक्ष्मण ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान कई शानदार पारियां खेली। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच वेरी-वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण के नाम 134 टेस्ट मैचों में 17 शतक और 56 अर्धशतक सहित 8781 रन हैं। वहीं, 86 वनडे मैचों में लक्ष्मण ने 6 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।

हालांकि, लक्ष्मण की सबसे यादगार पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में कोलकाता टेस्ट में 281 रनों की रही। इस मैच में लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ (180) के साथ दूसरी पारी में 376 रनों की साझेदारी की और भारत 171 रनों की ऐतिहासिक जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

संन्यास ले चुके लक्ष्मण ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। वहीं, आखिरी वनडे उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला। बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे लक्ष्मण से जुड़ी उन 10 दिलचस्प बातों के बारे में जो शायद आप नहीं जानते हैं.....

1.शतक के लिए लंबा इंतजार: लक्ष्मण को अपने पहले शतक के लिए टेस्ट डेब्यू के बाद करीब तीन साल इंतजार करना पड़ा। लक्ष्मण ने डेब्यू के 29 पारियों के बाद सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जडा।

2.करियर में जमाये केवल 9 छक्के: लक्ष्मण का टेस्ट करियर शानदार रहा है। हालांकि, छक्के लगाने के मामले में उनके हाथ तंग रहे। लक्ष्मण के नाम इंटरनेशनल टेस्ट में केवल 5 छक्के और वनडे में 4 छक्के हैं।

3. टेस्ट में झटके हैं 2 विकेट: लक्ष्मण गेंदबाजी के लिए वैसे भी नहीं जाने जाते हैं। हालांकि, कुछ मौकों पर उन्होंने गेंदबाजी जरूर की है। लक्ष्मण के नाम टेस्ट मैचों में दो विकेट हैं। वनडे करियर में उनके नाम कोई विकेट नहीं है।

4.डेब्यू और आखिरी वनडे में हुए डक पर आउट: लक्ष्मण के साथ ये एक दिलचस्प रिकॉर्ड है। वे अपने पहले वनडे मैच में बिना खाता खोले आउट हुए। यह मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ था। ऐसे ही अपने आखिरी वनडे मैच में भी लक्ष्मण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शून्य पर पवेलियन लौटे।

5.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक: लक्ष्मण ने टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में अपना पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ जड़ा। हालांकि दोनों ही बार भारत को हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट में लक्ष्मण ने 167 रनों की पारी जबकि वनडे में 101 रनों की पारी खेली थी।

6.कभी कोई वर्ल्ड कप नहीं खेले लक्ष्मण: 86 वनडे मैचों में 2000 से ज्यादा रन और 6 शतक जमाने वाले लक्ष्मण को कभी कोई वर्ल्ड कप मैच खेलने का मौका अपने करियर में नहीं मिला। 2003 के वर्ल्ड कप में उनका नाम वर्ल्ड कप के लिए काफी उछला था लेकिन आखिरी क्षणों में दिनेश मोंगिया को टीम में शामिल किया गया।

7.शाकाहारी हैं लक्ष्मण: हैदराबाद भले ही बिरयानी के लिए मशहूर है लेकिन लक्ष्मण शाकाहारी हैं। उन्हें 'रसम' खासा पसंद हैं। साथ ही उन्हें घर का खाना भी काफी पसंद है।

8.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड: लक्ष्मण का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में लक्ष्मण ने 6 शतक जड़े जबकि 6 वनडे मैचों में 4 शतक लगाए।

9. लक्ष्मण को है टेनिस पसंद: क्रिकेट के अलावा लक्ष्मण को टेनिस, स्क्वैश और बैडमिंटन में खासी दिलचस्पी है। खासकर टेनिस देखना लक्ष्णम काफी पसंद करते हैं। लक्ष्मण स्टेफी ग्राफ और बोरिस बेकर के बड़े प्रशंसक रहे हैं।

10. मेडिकल फील्ड में जाने वाले थे लक्ष्मण: इस स्टार क्रिकेट के माता-पिता डॉक्टर रहे हैं। लक्ष्मण भी शुरू से पढ़ाई में काफी तेज थे और दसवीं में उनके 98 प्रतिशत नंबर आये थे। उनके पास या तो क्रिकेटर बनने या फिर मेडिकल क्षेत्र में जाने का विकल्प था। लक्ष्मण ने क्रिकेट को चुना।

Open in app