सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को दी ये चेतावनी, दिया जीत के लिए खास 'फॉर्मूला'

Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि वॉर्नर-स्मिथ के बगैर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम खतरनाक है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 10, 2018 6:38 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया की हार के बाद अब विराट कोहली की अगली बड़ी चुनौती 21 नवंबर से शुरू हो रहा ऑस्ट्रेलिया का दौरा है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज जीतने का सुनहरा मौका होगा, क्योंकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में कंगारुओं की बैटिंग लाइन अप पहले जैसी ताकतवर नहीं होगी। 

लेकिन पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि वह नहीं चाहते हैं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हल्के में न ले क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम वॉर्नर और स्मिथ के बिना भी दमदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। 

सहवाग ने एनडीटीवी से कहा, 'इसका फर्क नहीं पड़ता कि अगर उनके (ऑस्ट्रेलिया) के पास स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'ये खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं वे वहां पहले ही प्रथम श्रेणी खेल चुके हैं। उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं। अगर आप इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वे भारतीय टीम को अच्छी टक्कर देंगे।' 

हालांकि सहवाग ने कहा कि विराट कोहली की टीम में दुनिया में कहीं भी जीतने की क्षमता है लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में पहली पारी में अच्छी बैटिंग करनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा, 'मैं पिछले एक साल से कह रहा हूं कि वे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं। उन्हें काफी अच्छा खेलना पड़ेगा। अगर वे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर की बराबरी कर सकें तो उनके पास उन्हें हराने का मौका होगा।'

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या