सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका में जीत के लिए टीम इंडिया को दिया ये खास 'फॉर्मूला'

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका में जीत के लिए दिया टीम इंडिया को खास मंत्र

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 11, 2018 12:29 PM

Open in App

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम को वापसी करने के लिए पॉजिटिव रहने और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों से छेड़छाड़ न करने की जरूरत है। सहवाग ने ये भी कहा कि अगर भारत को जीत हासिल करनी है तो कोहली और रोहित को बड़ी भूमिका निभानी होगी।

सहवाग ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस मैच में 6 बल्लेबाजों और 4 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। सहवाग ने कहा, 'भारत अजिंक्य रहाणे के रूप में एक और अतिरिक्त बल्लेबाज उतार सकता है। साथ ही उन्हें चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को उतराने की कोशिश करनी चाहिए। अगर भारत इस मैच में जीत हासिल करना चाहता है तो विराट और रोहित को बड़ी भूमिका निभानी होगी।'   

हालांकि पहले टेस्ट में हार के बाद सहवाग को लगता है कि टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के आसार महज 30 फीसदी  हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 72 रन करारी शिकस्त मिली है। सहवाग ने कहा कि पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में वापसी की संभावनाएं महज 30 फीसदी ही हैं। 

सहवाग ने इंडिया टीवी से कहा, 'अब टीम इंडिया के लिए वापसी के आसार 30 फीसदी दिखते हैं। अब ये काफी मुश्किल होगा। साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट को देखना होगा कि क्या सेंचुरियन की परिस्थितियों के अनुसार रविचंद्रन अश्विन की टीम में जगह बनती है।' 2001 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले सहवाग ने भारतीय बल्लेबाजों को सलाह देते हुए कहा, 'बल्लेबाजों को मेरी सलाह है कि वे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों में न उलझे, जितना संभव हो उतना सीधा खेलें। आपके शॉट स्ट्रेट ड्राइव और फ्लिक होने चाहिए। कुछ शॉर्ट गेंदों से चोट खाने के लिए तैयार रहिए। शॉर्ट गेंदों को रक्षात्मक खेलने के बजाय उन्हें शरीर पर झेलने के लिए तैयार रहिए।'

सहवाग ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में गेंदों की उछाल से किसी भी बल्लेबाज का बोल्ड होना मुश्किल है। इसलिए आपको पॉजिटिव रहने और तीन रन प्रति ओवर की दर से रन बनाना जरूरी है।'

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागभारत Vs दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या