Highlightsवीरेंद्र सहवाग ने 22 अप्रैल 2004 को रचाई थी शादी।16वीं मैरिज एनिवर्सरी पर फैंस के बीच शेयर की तस्वीरें।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 22 अप्रैल 2004 को आरती से शादी की थी। अब शादी की 16वीं सालगिरह के मौके पर सहवाग ने 2 तस्वीरें फैस के बीच साझा करते हुए बहुत ही मजेदार कैप्शन दिया है।
सहवाग ने इन फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- 'ये तस्वीरें सिर्फ एक याद दिलाती हैं कि कैसे हम एक-दूसरे के गले पड़े... धन्यवाद आरती, विवाहित जीवन के 16 साल... आपकी वजह से, एक आर्कियोलॉजिस्ट की तरह महसूस करता हूं, हम जितना एक-दूसरे में रुचि रखते हैं, मैं आप में बन जाता हूं... हैप्पी वेल्डिंग अनी बरसी बीवी जी!'
17 साल की दोस्ती के बाद वीरेंद्र सहवाग ने आरती से शादी की थी। इस कपल के आर्यवीर और वेदांत, दो बेटे हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले वीरेंद्र सहवाग कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच इन दिनों अपने घर में ही हैं। वह लोगों को लॉकडाउन का पालन करने को लेकर नसीहत भी देते नजर आ चुके हैं।
अपने करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए, जबकि टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
वनडे में सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 219 रन रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने कुल 17253 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग ने 394 रन बनाए। सहवाग ने टेस्ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिए थे।