IND vs AUS: विराट कोहली ने दूसरे टी20 से पहले लिखा, 'हाउ इज द जोश' 'एयर स्ट्राइक' के बाद यूं बयां किया देश का 'मूड'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले और इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक के बाद लिखा, हाउ इज द जोश?

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 27, 2019 11:26 IST

Open in App

मंगलवार की सुबह भारतीयों के लिए खुश खबरी लेकर आई जब इंडियन एयरफोर्स ने एलओसी पार एयर स्ट्राइक करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। ये एयर स्ट्राइक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले दूसरे टी20 से ठीक एक दिन पहले हुई। 

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरे टी20 में जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से उतरेगी। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन की तस्वीर शेयर करते हुए रोमांचक कैप्शन लिखा, 'हाउ इज द जोश?'  

भारतीय एयरफोर्स द्वारा की गई एयर स्ट्राइक दो हफ्ते पहले पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद  के आतंकी द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के जवाब में की गई है। भारतीय एयरफोर्स द्वारा एलओसी पार की गई इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। 

ऐसे में विराट कोहली की ये लाइन इंडियन एयरफोर्स द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद देश का मूड बयां कर रहा है। 

'हाउ इज द जोश?' की लाइन हाल ही में 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी बॉलीवुड फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' से आई है।

भारतीय टीम की नजरें दूसरे टी20 में जीत पर

भारतीय टीम को विशाखापत्तनम में रविवार को खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 3 विकेट से करीबी शिकस्त मिली थी। 

इससे पहले भारतीय टीम को इसी महीने न्यूजीलैंड के दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त मिली थी। 

ऐसे में अब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें बेंगलुरु में बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होगी।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय वायुसेना स्ट्राइकपुलवामा आतंकी हमला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या