'सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक': जेम्स एंडरसन के 600 विकेट पूरा करने पर फैन हुए विराट कोहली, क्रिकेट जगत ने यूं किया सलाम

James Anderson 600 Test wickets: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन बने 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज, विराट कोहली समेत क्रिकेट जगत ने यूं किया सलाम

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 26, 2020 07:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देजेम्स एंडरसन ने अजहर अली को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किएजेम्स एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए

'सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक': जेम्स एंडरसन के 600 विकेट पूरा करने पर फैन हुए विराट कोहली, क्रिकेट जगत ने यूं किया सलाम

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने ये उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार (25 अगस्त) को हासिल की। 

एंडरसन मैच के चौथे दिन 599 विकेट पर अटक गए थे और पाचवें दिन बारिश के खलल से उनके इस टेस्ट में 600 विकेट के आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था। लेकिन जिमी ने आखिरकार आखिरी दिन पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को आउट करते हुए ये उपलब्धि हासिल कर ली। 

जेम्स एंडरसन दूसरे सबसे तेज 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज

कुल मिलाकर एंडरसन 600 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे अब मुथैया मुरलीधन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) हैं।

एंडरसन इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए।

गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 600 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधन-33,711जेम्स एंडरसन - 33,717शेन वॉर्न - 34,919अनिल कुंबले - 38,494

जेम्स एंडरसन की इस उपलब्धि पर भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर सुरेश रैना और एंड्र्यू फ्लिंटॉफ से लेकर माइकल वॉन तक ने बधाई दी और उन्हें महान गेंदबाज बताया। कोहली ने एंडरसन को 'उनके द्वारा सामना किए गए सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक करार दिया।'

वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट पांचवें दिन बारिश के खलल से ड्रॉ हो गया। इंग्लैंड के 583/8 (पारी घोषित) के जवाब में पहली पारी में 273 रन पर सिमटने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 187 रन बनाए।

टॅग्स :जेम्स एंडरसनइंग्लैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीसुरेश रैना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या