आतंकियों को निर्दोष बताने वाले अफरीदी को गंभीर के बाद कोहली, रैना और कपिल का जवाब

रैना ने कहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अफरीदी को पाकिस्तानी सेना को वहां आतंकवाद खत्म करने के लिए कहना चाहिए।

By विनीत कुमार | Updated: April 4, 2018 20:36 IST2018-04-04T20:33:27+5:302018-04-04T20:36:35+5:30

virat kohli suresh raina kapil dev reaction on shahid afridi controversial tweet on terrorism in kashmir | आतंकियों को निर्दोष बताने वाले अफरीदी को गंभीर के बाद कोहली, रैना और कपिल का जवाब

विराट कोहली और शाहिद अफरीदी

नई दिल्ली, 4 अप्रैल: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के भारतीय सेनाओं द्वारा कश्मीर में मारे गए 13 आतंकियों को निर्दोष    बताए जाने पर विराट कोहली ने कहा कि वह किसी ऐसी बात का समर्थन नहीं करेंगे जो भारत के खिलाफ हो।  वहीं, सुरेश रैना ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और शाहिद अफरीदी को पाकिस्तानी सेना से कश्मीर में छद्म युद्ध और आतंकवाद खत्म करने को कहना चाहिए। जबकि दिग्गज खिलाड़ी कपिलदेव ने कहा कि अफरीदी को इतना महत्व देने की कोई जरूरत नहीं है।

कोहली ने शुक्रवार को मीडिया द्वारा अफरीदी के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'एक भारतीय के तौर पर आप वही कहेंगे जो देशहित में है। मेरा रूची हमेश मेरे देश के लिए होगी। अगर कोई इसके खिलाफ बोलता है तो मैं कभी समर्थन नहीं करूंगा।' (और पढ़ें- बैन के खिलाफ इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नहीं करेगा अपील)

साथ ही कोहली ने कहा, 'ये कहने के बावजूद, मैं ये बोलना चाहता हूं कि किसी मुद्दे पर किसा का कुछ कहना व्यक्तिगत मामला है। जब तक मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं होती मैं, इस बहस में शामिल नहीं होना चाहता।'


दूसरी ओर एक कार्यक्रम में 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने कहा कि अफरीदी को इतना महत्व देने की जरूरत नहीं है। कपिल देव ने कहा, 'वह (अफरीदी) कौन हैं? हम उसे महत्व क्यों दे रहे हैं। कुछ लोगों को हमें बिल्कुल महत्व देने की जरूरत नहीं है।'


टीम इंडिया के ऑलराउंडर और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अफरीदी को करारा जवाब दिया है। रैना ने लिखा, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। कश्मीर वो पुण्य जगह है जहां मेरे पूर्वज जन्मे। मुझे उम्मीद है कि अफरीदी भाई पाकिस्तानी सेना को कश्मीर में आतंकवाद और छद्म युद्ध खत्म करने के लिए कहेंगे। हम शांति चाहते हैं न कि खूनखराबा और हिंसा।'


गौरतलब है कि रविवार को भारतीय सेना द्वारा 13 आतंकियों को मारे जाने के बाद अफरीदी ने ट्वीट कर कहा था कि कश्मीर में लगातार आजादी और खुद की पहचान के लिए आवाज उठा रहे लोगों को मारा जा रहा है।


इस ट्वीट पर हालांकि, गौतम गंभीर ने कुछ देर बाद ही जवाब देते हुए अफरीदी का मजाक उड़ाया था। अफरीदी के इस ट्वीट के बाद गौतम गंभीर ने लिखा, 'मीडिया मुझसे अफरीदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांग रहा है। अब इस पर क्या कहना? अफरीदी केवल यूएन की ओर देख रहे हैं जिसका उनकी छोटी बुद्धि में मतलब होता है 'अंडर 19 टीम'। मीडिया को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।'  (और पढ़ें- CWG 2018: सिंधु ने थामा भारतीय ध्वज, रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी से खेलों की शुरुआत)

Open in app