विराट कोहली ने शेयर की पेड़ पर चढ़कर चिल करने की थ्रोबैक तस्वीर, इरफान पठान ने किया मजेदार कमेंट

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पेड़ की डाली पर बैठकर चिल करते नजर आ रहे हैं, फैंस को ये खूब पसंद आई

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 29, 2020 09:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पेड़ पर बैठकर चिल करते नजर आ रहे हैंइरफान पठान ने कोहली की इस तस्वीर पर लिखा, 'मैच देखने की कोशिश कर रहे हो दोस्त?'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उस समय को याद किया जब वह पेड़ पर चढ़कर चिल करते हैं। कोहली कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले करीब चार महीनों से घर पर वक्त बिता रहे हैं।

कोहली ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'थ्रोबैक उस समय का, जब आप पेड़ पर चढ़कर चिल कर सकते थे।' 

कोहली ने शेयर की पेड़ पर चढ़ने की पुरानी तस्वीर

इस तस्वीर में कोहली एक पेड़ की टहनी पर बैठे नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर कमेंट किए।

कोहली की इस तस्वीर पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'मैच देखने की कोशिश कर रहे हो दोस्त;)?'

कोहली अब आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (आईपीएल) की कप्तीन करते नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को बीसीसीआई से आईपीएल 2020 की मेजबानी का आशय पत्र प्राप्त होने की पुष्टि की।

31 वर्षीय कोहली ने 177 आईपीएल मैचों में 37.84 के औसत से 5412 रन बनाए हैं। पांच शतकों और छह अर्धशतकों की मदद से वह इस टी20 लीग के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, हालांकि उन्होंने कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता है।

मयंक अग्रवाल के साथ हाल ही में एक चैट शो में कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को एक व्यक्ति के तौर पर उनमें बदलाव लाने का श्रेय दिया।

टॅग्स :विराट कोहलीअनुष्का शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या