रोहित शर्मा से अनबन की अफवाहों को खारिज करते हुए वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि अगर भारतीय ड्रेसिंग रूम में सबकुछ सही नहीं होता तो टीम इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करती।
लेकिन अब विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिससे एक बार फिर से फैंस रोहित के साथ मतभेद को लेकर अटकलें लगा रहे हैं।
कोहली ने शेयर की तस्वीर, रोहित दिखे नदारद
विराट कोहली ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'टीम।'
कोहली के साथ इस तस्वीर में रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, खलील अहमद, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और केएल राहुल नजर आ रहे हैं।
फैंस ने उठाए तस्वीर में रोहित के न दिखने पर सवाल
लेकिन इस तस्वीर में रोहित शर्मा के न होने को लेकर फैंस कोहली से सवाल पूछ रहे हैं कि अगर भारतीय ड्रेसिं रूम में सब कुछ ठीक है और इन दोनों के बीच कोई अनबन नहीं है तो भारत के उपकप्तान इस तस्वीर में क्यों नहीं हैं?
इससे पहले भी कोहली ने वेस्टंडीज रवाना होने से पहले 29 जुलाई को सोशल मीडिया पर कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें भी रोहित शर्मा के न होने पर फैंस ने सवाल उठाए थे।
भारतीय टीम को कोहली की कप्तानी में 3 अगस्त से 3 सितंबर तक वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
ऐसे में दौरा शुरू होने से पहले ही रोहित के साथ अनबन की भरें टीम इंडिया के लिए कतई अच्छा संकेत नहीं है। रोहित और कोहली के बीच मतभेद की खबरें टीम इंडिया के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से ही आ रही हैं।