भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। साल 2019 के आखिरी दिन उन्होंने एक फोटो शेयर की और बताया कि इसे बेस्ट फोटोग्राफर ने क्लिक किया है।
विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को बेस्ट फोटोग्राफर बताया, जिन्होंने उनकी फोटो क्लिक की। फोटो में कोहली सर पर चश्मा लगाए और हाथ को माथे पर टिकाए दिख रहे है, जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे हैं।
फोटो शेयर करते हुए कोहली ने कैप्शन में लिखा, 'फोटो के बारे में कोई टेंशन नहीं होती है, जब आपको बेस्ट फोटोग्राफर मिल गया हो, अनुष्का शर्मा।'
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिता रहे हैं। हाल ही में दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी।
भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी और अब भारतीय टीम को 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर जनवरी के आखिरी में टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी।