VIDEO: किंग कोहली को मलाल, जीत के बाद बोले- हमेशा दुख रहेगा!, देखें वीडियो

Virat Kohli sad after t20 world cup 2024 victory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 7 लोक कल्याण मार्ग पर भारतीय क्रिकेट टीम से बातचीत की थी, इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है, इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और बताया की वो देर रात तक काम करते रहते हैं और उन्होंने बताया की वहां टीवी भी चल रहा था मैंने देखा की आपने शानदार टीम स्प्रिट और टैलेंट दिखाया है आपको जीत की बहुत-बहुत बधाई।

By संदीप दाहिमा | Updated: July 5, 2024 17:32 IST2024-07-05T17:32:42+5:302024-07-05T17:32:42+5:30

Virat Kohli sad after t20 world cup 2024 victory says there will always be sadness! | VIDEO: किंग कोहली को मलाल, जीत के बाद बोले- हमेशा दुख रहेगा!, देखें वीडियो

VIDEO: किंग कोहली को मलाल, जीत के बाद बोले- हमेशा दुख रहेगा!, देखें वीडियो

HighlightsVirat Kohli Sad: विराट ने कहा इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था VIRAT KOHLI SAYS: मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने अभी तक खुद और टीम दोनों को न्याय नहीं दिया हैVIDEO: विराट कोहली और प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत

Virat Kohli sad after t20 world cup 2024 victory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 7 लोक कल्याण मार्ग पर भारतीय क्रिकेट टीम से बातचीत की थी, इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है, इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और बताया की वो देर रात तक काम करते रहते हैं और उन्होंने बताया की वहां टीवी भी चल रहा था मैंने देखा की आपने शानदार टीम स्प्रिट और टैलेंट दिखाया है आपको जीत की बहुत-बहुत बधाई।

बातचीत में आगे विराट कोहली ने कहा, "हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, विराट ने कहा की यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने अभी तक खुद और टीम दोनों को न्याय नहीं दिया है।

राहुल भाई ने मुझे समझाया की मुझे यकीन है कि तुम फॉर्म में वापस आ जाओगे, आगे कोहली ने बताया की वो जब खेलने गए मैंने पहली 4 गेंदों पर 3 चौके लगाए, फिर मैंने रोहित से कहा ये कैसा खेल है, एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर दूसरा दिन आता है और सब कुछ होने लगता है।

बातचीत में राहुल द्रविड़ ने मोदी जी को शुक्रिया कहा की आपने हमें अपने साथ मिलने का मौका दिया और कहा की जब हम अहमदबाद में मैच हारे थे और हमारा समय अच्छा नहीं था तब आपने वहां आए हमसे मिले, राहुल ने टीम के लड़कों की फाइटिंग स्प्रिट को बेहतरीन बताया। आखरी में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल को टीम को जीत दिलाने के लिए शुक्रिया किया।

Open in app