विराट कोहली ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा संकेत, बताया कब हो जाएंगे रिटायर

विराट कोहली ने टी20 में टीम इंडिया के लिए सोमवार को आखिरी बार कप्तानी की। इस मैच में भारत 9 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

By विनीत कुमार | Published: November 09, 2021 10:51 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने हाल में टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।नामीबिया के खिलाफ विरोट कोहली आखिरी बार टीम इंडिया के टी20 कप्तान के तौर पर उतरे थे।भारत को इस मैच में 9 विकेट से जीत मिली, रवि शास्त्री का भी बतौर कोच ये आखिरी मैच था।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद कहा कि जिस दिन मैदान पर उनकी आक्रामकता और तीव्रता कम होगी, वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। कोहनी ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था।

नामीबिया के खिलाफ मैच में कोहली बतौर T20 इंटरनेशनल कप्तान आखिरी बार उतरे। भारत ने इस मुकाबले में नामीबिया को 9 विकेट से हराकर अपने T20 विश्व कप अभियान का भी समापन किया। भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालिफाई नहीं कर सकता है।

दूसरी ओर, भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री की जगह लेंगे। कोहली ने बतौर टी20 कप्तान आखिरी मैच के बाद शास्त्री और सहयोगी स्टाफ को भी धन्यवाद दिया। कोहली ने कहा, 'उन सभी लोगों (रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ) को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा काम किया है। खिलाड़ियों के लिए ऐसा अद्भुत वातावरण बनाया है। उन्होंने एक अच्छा काम किया है। वास्तव में बहुत अच्छा काम'

कोहली ने आगे कहा, 'आक्रामकता कभी नहीं बदलने वाली है। जिस दिन ऐसा होगा, मैं क्रिकेट खेलना बंद कर दूंगा। कप्तान बनने से पहले भी मुझे हमेशा किसी न किसी तरह से योगदान देना पसंद रहा है। सूर्य कुमार यादव को वर्ल्ड कप में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए मैंने सोचा कि उन्हें एक अच्छी याद लेकर लौटना चारिए। यही सोच थी कि वे मुझसे पहले बैटिंग के लिए उतरे।'

राहत महसूस कर रहा हूं: विराट कोहली

नामीबिया के खिलाफ जीत के बाद कोहली से जब आखिरी मैच में कप्तानी को लेकर भावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो राहत महसूस कर रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा कि यह सम्मान की बात है लेकिन चीजों को सही नजरिए से देखना होगा। यह मेरे लिए काम के बोझ का प्रबंधन करने का सही समय है। पिछले छह से सात साल में हमने जब भी मैदान में कदम रखा तो कड़ा क्रिकेट खेला जिसका शरीर पर काफी असर पड़ता है।'

कोहली ने साथ ही वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर कहा, 'टी20 क्रिकेट में अधिक अंतर नहीं होगा। अगर आप पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर में अधिक जज्बे के साथ खेलते तो चीजें अलग हो सकती थी। जैसा कि मैंने कहा कि हमने पर्याप्त साहस नहीं दिखाया। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो टॉस हारने को बहाना बनाए।' 

 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीटीम इंडियारवि शास्त्री
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या