'बड़ा कमजोर हो गया है, तू तो बीमार लग रहा है': विराट कोहली की फिटनेस रूटीन से चिंतित हो गई थीं मां, कप्तान ने किया खुलासा

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया है कि उनकी फिनटेस रूटीन को देखकर उनकी मां चिंतित हो गई थीं और पूछा था कि तू कमजोर क्यों हो गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 24, 2020 17:11 IST

Open in App
ठळक मुद्दे'मेरी मां मुझसे कहा करती थी कि मैं कमजोर हो रहा हूं, कोई भी मां कहेगी': कोहली'तू बड़ा कमजोर हो गया है, तू कुछ खाता ही नहीं है: कोहली की फिटनेस रूटीन पर चिंतित मां

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया है कि उनके लिए फिटनेस पर काम करने के दौरान पतला होने के बाद चिंतित हुई अपनी मां को समझाना बहुत मुश्किल हो गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली अपने साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। 

कोहली ने 'ओपन नेट्स विद मयंक' के हालिया एपिसोड में बातचीत के दौरान कहा, 'मेरी मां मुझसे कहा करती थी कि मैं कमजोर हो रहा हूं। ये बहुत ही नियमित चीज है, कोई भी मां कहेगी। वे (माएं) चिंता करने और जो खेल आप खेलते हैं उसके लिए प्रोफेशनलिज्म होने के बीच का अंतर नहीं समझतीं।'

कोहली ने कहा, उनकी फिटनेस रूटीन को देखकर मां जताती थीं चिंता

कोहली ने कहा कि जब उन्होंने नई फिटनेस रूटीन शुरू की मां कहती थी, 'तू बड़ा कमजोर हो गया है, तू कुछ खाता ही नहीं है।'

अगर बच्चा मोटा नहीं दिख रहा है, 'तो इसका मतलब है कि कुछ तो गड़बड़ है या वह बीमार है। इसलिए मुझे हमेशा बताना पड़ता था कि मैं बीमार नहीं हूं। हर दूसरे दिन मुझे उनको (मां) बताना पड़ता था कि मैं बीमार नहीं हूं, और मैं ये इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं खेलना चाहता हूं। उन्हें समझाना मुश्किल था।'

कोहली ने कहा, 'मां कहती थी, तू तो बीमार लग रहा है'

कोहली ने कहा, 'ये मजाकिया समय था लेकिन साथ ही कई बार चिड़चिड़ाने वाला भी था क्योंकि आप फिटनेस रूटीन फॉलो कर रहे हैं और अगले दिन जब आप सोकर उठते हैं और सुनते हैं कि 'तू तो बीमार लग रहा है!'

उन्होंने कहा, 'जब मैं अपनी टेबल पर कुछ स्वादिष्ट देखता था तो मुश्किल होती थी, लेकिन हां, अच्छा समय था।'

मयंक अग्रवाल के साथ इस बातचीत में कोहली नए लुक में नजर आए।

टॅग्स :विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या