विराट कोहली को आई अंडर19 विश्व कप के दिनों की याद, इस विदेशी कप्तान की कर दी तारीफ

‘‘मुझे याद है जब केन के खिलाफ खेला था। वह टीम में सबसे अलग था और उसका बल्लेबाजी कौशल भी सबसे जुदा था। उस समय केन के अलावा स्टीव स्मिथ भी अपनी टीम के लिये खेल रहे थे।’’ 

By भाषा | Updated: January 1, 2020 18:12 IST

Open in App

अंडर 19 विश्व कप 2008 में भले ही भारतीय टीम और युवा विराट कोहली का बोलबाला रहा हो लेकिन भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को उस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया। कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम को सेमीफाइनल में हराया था। उस टीम में रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी भी थे। 

कोहली ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे याद है जब केन के खिलाफ खेला था। वह टीम में सबसे अलग था और उसका बल्लेबाजी कौशल भी सबसे जुदा था। उस समय केन के अलावा स्टीव स्मिथ भी अपनी टीम के लिये खेल रहे थे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी अंडर 19 विश्व कप मेरे कैरियर का अहम पड़ाव था। इससे हमें आगे बढने के लिये अच्छी नींव मिली। मेरे दिल और दिमाग में इसकी खास जगह है।’’ 

कोहली जहां 2008 विश्व कप के सितारे थे, वहीं 2010 में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जो रूट जैसे सितारे उभरे। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ एक मैच में 88 गेंद में छह छक्कों के साथ 100 रन बनाये थे।

टॅग्स :विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईकेन विलियम्सनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या