Virat Kohli Records: कोहली के 11 'विराट कीर्तिमान', जानिए कुछ बेहद खास उपलब्धियों के बारे में

कोहली ने विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन में तेंदुलकर के लंबे समय से चले आ रहे विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए वनडे का 49वां शतक लगाया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद हर किसी की जबान पर कोहली का ही नाम है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 6, 2023 02:29 PM2023-11-06T14:29:18+5:302023-11-06T14:30:39+5:30

Virat Kohli Records Know about some very special achievements century Run | Virat Kohli Records: कोहली के 11 'विराट कीर्तिमान', जानिए कुछ बेहद खास उपलब्धियों के बारे में

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsविराट (49 सेंचुरी) सचिन की बराबरी की (वन डे में)विराट के नाम सबसे तेज 8, 9, 10, 11, 12, 13 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड विराट 22 साल से कम उम्र में 2 वनडे शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी

Virat Kohli Records:  विराट कोहली ने विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन में तेंदुलकर के लंबे समय से चले आ रहे विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए वनडे का 49वां शतक लगाया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद हर किसी की जबान पर कोहली का ही नाम है। कोहली के करियर में कीर्तिमानों की कमी नहीं है। यहां हम आपको बता रहे हैं विराट कोहली के क्रिकेट करियर की कुछ बेहद खास उपलब्धियों के बारे में।

1- विराट वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज (v बांग्लादेश, 2011)

2- विराट के नाम वर्ल्ड कप में 14 फिफ्टी + स्कोर, विराट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (21)

3- विराट (49 सेंचुरी) सचिन की बराबरी की (वन डे में)

4- 2017 और 2018 विराट के बेस्ट साल। दोनों ही साल उनके बल्ले से निकले थे 6-6 शतक

5- विराट के नाम भारत की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक (52 बॉल) 2013 में v ऑस्ट्रेलिया

6- विराट के नाम सबसे तेज 8, 9, 10, 11, 12, 13 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड 

7- चेज करते हुए विराट के नाम सबसे ज्यादा 28 वनडे सेंचुरी, दूसरे नंबर पर हैं सचिन (17 सेंचुरी)

9- विराट 22 साल से कम उम्र में 2 वनडे शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी

10- विराट ने सबसे ज्यादा 8 बार एक साल में हजार से ज्यादा वनडे रन का आंकड़ा पार किया है

11- विराट ने वनडे में 118 बार 50 का स्कोर पार किया, सचिन तेंदुलकर (145) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा


बता दें कि विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में एकदिवसीय करियर का 49वां शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने बधाई दी। कोहली की 121 गेंद में 10 चौकों की मदद से खेली गई 101 रन की पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बनाया।  कोहली विश्व कप में शानदार लय में है। उन्होंने इस दौरान दो शतकों और चार अर्धशतकों के साथ 108.60 के औसत से 543 रन बनाये है।

Open in app